---Advertisement---

ज्योतिबा फुले का महिला व दलित उत्थान में अहम योगदान : राजेश

On: April 11, 2025 4:29 PM
---Advertisement---

रांची: ज्योतिबा फुले एक महान समाज सुधारक, शिक्षाविद, लेखक और विचारक थे। जिन्होंने अपना जीवन समाज में मौजूद बुराइयों को दूर करने में समर्पित कर दिया। उन्होंने महिलाओं और दलितों के अधिकारों के लिए काम किया और भारत में महिला शिक्षा की नींव रखी।


राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा उनकी विरासत को सम्मानित करने के लिए भारत रत्न की मांग करता है। उपरोक्त बातें आज राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने प्रदेश कार्यालय में ज्योतिबा फुले महाराज की जयंती के अवसर पर उनके तस्वीर पर माल्यार्पण करने के पश्चात कहीं।


इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी विद्याधर प्रसाद ने कहा कि उन्होंने 19वीं सदी में जाति उत्पीड़न, लैंगिक असमानता और सामाजिक अन्याय के खिलाफ अथक संघर्ष किया। महात्मा फुले का दृष्टिकोण समानता, तर्कसंगतता और सार्वभौमिक मानवीय गरिमा में निहित था।


मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी दिनानाथ प्रसाद ने कहा कि उनका कार्य दलित आंदोलनों, महिला शिक्षा, और सामाजिक सुधारों के लिए प्रेरणा बना, जिसका प्रभाव आज भी देखा जा सकता है।

जयंती पर प्रदेश महासचिव रामावतार कश्यप, वरिष्ठ समाजसेवी दीनानाथ प्रसाद, सत्येंद्र यादव, प्रदेश सचिव जगदीश साहू, कार्यालय प्रभारी संतोष शर्मा ने भी ज्योतिबा फुले के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now