लोकतंत्र के महापर्व में युवा बढ़ चढ़ कर निभाएं अपनी भागीदारी : राजीव रंजन

ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज

लातेहार: डिग्री महाविद्यालय मनिका में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मनिका के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के निमित लोकतंत्र के महापर्व में युवाओं की भूमिका विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झारखंड के प्रांत संगठन मंत्री राजीव रंजन मुख्य रूप से उपस्थित रहें।

कार्यक्रम का शुभारंभ परिषद गीत गाकर एवं स्वामी विवेकानंद व विद्या की देवी मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ।

विषय प्रवेश करते हुए अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उत्तम कुमार ने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में हम युवाओं के कंधों पर एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है,देश में लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा का चुनाव चल रहा है। और इस लोकसभा चुनाव में हम युवा और विद्यार्थी मतदाताओं की संख्या बहुत ही अधिक है। ऐसी स्थिति में अपने देश के लोकतंत्र को सशक्त, शक्तिशाली और समृद्ध बनाने में हमारी भूमिका महत्वपूर्ण होने वाली है। इसलिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा पूरे देश भर में यह अभियान चलाया जा रहा है। जिससे युवा व विद्यार्थी मतदाता अधिक से अधिक संख्या में निकलकर अपने मत का प्रयोग करें व एक मजबूत और शक्तिशाली सरकार के गठन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। क्योंकि नए भारत के निर्माण में हम युवाओं की भूमिका अत्यधिक महत्वपूर्ण होने वाली है।इस कार्यक्रम का उद्देश्य यही है कि युवा जागरुक हो और अपने आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए जागरूक करें। छात्रों को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बिमल कुमार सिंह ने छात्रों को मतदान के विषय में समझाते हुए कहा कि आज हमारा देश दुनिया में सबसे युवा देश है। और आप युवाओं के कंधों में यह जिम्मेवारी है। कि आप देश में एक सशक्त सरकार को चुनकर संसद में बैठाए और मतदान में अपनी शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करें।

महाविद्यालय के युवा छात्रों को संबोधित करते हुए अभाविप के प्रदेश संगठन मंत्री व मुख्य वक्ता राजीव रंजन छात्रों को लोकतंत्र की महत्ता के बारे में समझाया उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का अर्थ जनता के लिए, जनता द्वारा, जनता का है। उन्होंने ने कहा कि युवाओं को दिग्भ्रमित करने के लिए कई तरह के षडयंत्र रचे जा रहे है, लेकिन आज के युवा को इस सभी चीजों से बाहर निकल कर देश को सशक्त बनाने के लिए, देश के उत्थान के लिए, नए भारत के निर्माण के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग कर संसद में एक ऐसे प्रतिनिधि को भेजना है। जो भारत के अखंडता को अक्षुण रखे, उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में छात्र-युवाओं की महती भूमिका है । देश में लगभग 66 फीसदी युवा वोटर हैं । यही देश के कर्णधार हैं।

उन्होंने कहा कि इस बार के मतदान में मतदान प्रतिशत में कमी आयी है । इससे प्रतीत होता है कि छात्र-युवा तो मतदान कर रहे हैं किंतु गांव, समाज के लोगों को लोकतंत्र में सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने महाविद्यालय के छात्रों से अपील करते हुए कहा कि हम युवा इस देश के महापर्व में खुद की सहभागिता सुनिश्चित करने के साथ साथ शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए भी  बढ़-चढ़कर आगे आएं एवं देश में एक सशक्त सरकार बनाए।

Video thumbnail
झामुमो को फिर बड़ा झटका मंडल मुर्मू के बाद दो और नेता भगवा रंग में रंगे,हिम्मत बिस्वा शर्मा ने!
01:42
Video thumbnail
श्री बंशीधर सूर्य मंदिर छठ घाट पर भव्य गंगा आरती, उमड़ा जनसैलाब,दिखी वाराणसी की भव्य व दिव्य झलक
04:25
Video thumbnail
मखदुमपुर मुंशी मोहल्ला में डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ महापर्व का समापन
02:19
Video thumbnail
कोयल नदी में डुबने से 4 नाबालिकों की हुई मौत,एक का शव बरामद, 3 की तलाश जारी
03:21
Video thumbnail
भुईया समाज ने दिया मुनेश्वर को अपना समर्थन
02:10
Video thumbnail
सलमान के बाद अब शाहरुख से 50 लाख रंगदारी की मांग, वरना जान से मारने की धमकी
01:04
Video thumbnail
आस्था के महापर्व छठ पर झारखंड के 24 जिलों में सूर्यास्त और सूर्योदय का समय देखें
01:30
Video thumbnail
चलती बस में ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत, कंडक्टर ने बचाई यात्रियों की जान
01:46
Video thumbnail
विधानसभा आम चुनाव 2024 के निमित प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन
06:04
Video thumbnail
गिरिनाथ सिंह ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा गढ़वा में भय का वातावरण
03:41
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles