ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर: आज यानी 8 सितंबर को लक्ष्मीनगर फुटबॉल मैदान में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में राजनगर फुटबॉल क्लब की टीम ने बैशाखी इंटरप्राइजेज 2-1 से हराकर लक्ष्मीनगर फुटबॉल अकादमी द्वारा आयोजित प्रतियोगिता को अपने नाम किया।

विजेता के रूप राजनगर की टीम को ट्रॉफी सहित 51,000/ हज़ार रुपये का नगद इनाम दिया गया। जबकि उपविजेता बैशाखी इंटरप्राइजेज की टीम को ट्रॉफी सहित 41,000/रुपये का इनाम दिया गया सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बैशाखी टीम के खिलाड़ी को दिया एवं सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का इनाम राजनगर के गोलकीपर को दिया गया।

आज के इस प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में विधायक श्री सरयू राय,समाजसेवी शिवशंकर सिंह,पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह,पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार, पूर्व जिला परिषद गणेश सोलंकी,अमित शर्मा,शम्भु मुखी,नरेन्द्र कुमार, खुददु उरांव, गुलो महतो,गुरुगोविन्द सिंह आज़ाद,उमानन्द राय, अनादी उरांव, संतोष पात्रो, गंगाराम तिर्की उपस्थित हुए। आयोजन को सफल बनाने में आयोजन समिति के सारे सदस्यों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।