जमशेदपुर: आज यानी 8 सितंबर को लक्ष्मीनगर फुटबॉल मैदान में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में राजनगर फुटबॉल क्लब की टीम ने बैशाखी इंटरप्राइजेज 2-1 से हराकर लक्ष्मीनगर फुटबॉल अकादमी द्वारा आयोजित प्रतियोगिता को अपने नाम किया।

विजेता के रूप राजनगर की टीम को ट्रॉफी सहित 51,000/ हज़ार रुपये का नगद इनाम दिया गया। जबकि उपविजेता बैशाखी इंटरप्राइजेज की टीम को ट्रॉफी सहित 41,000/रुपये का इनाम दिया गया सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बैशाखी टीम के खिलाड़ी को दिया एवं सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का इनाम राजनगर के गोलकीपर को दिया गया।
