---Advertisement---

शिबू सोरेन के श्राद्ध संस्कार में शामिल होंगे राजनाथ सिंह, ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे भी आएंगे नेमरा

On: August 15, 2025 7:50 AM
---Advertisement---

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पैतृक गांव नेमरा में दिवंगत शिबू सोरेन के पारंपरिक श्राद्ध कर्म की तैयारियां जोरों पर हैं। गुरुवार को सुरक्षा और तैयारियों का जायजा लेने के लिए सेना ने हेलीकाप्टर से हवाई सर्वेक्षण किया। सूत्रों के अनुसार, देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 16 अगस्त को नेमरा पहुंचेंगे और वे दिवंगत शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देंगे। इस अवसर पर आयोजित श्राद्ध भोज में भी रक्षा मंत्री शामिल होंगे। वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के भी इस श्राद्ध संस्कार में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।

श्राद्ध भोज में झारखंड के सभी मंत्री और विधायकों के शामिल होने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्वयं पूरे आयोजन की तैयारियों पर नजर रख रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था का भी व्यक्तिगत निरीक्षण कर रहे हैं। नेमरा से मुख्यमंत्री के घर तक पांच प्रवेश द्वार बनाए गए हैं, जिन पर आने-जाने वाले सभी लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। हर गेट पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि सुरक्षा को पूर्ण रूप से सुनिश्चित किया जा सके।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि श्राद्ध कर्म में किसी प्रकार की असुविधा न हो और सभी आगंतुकों के लिए व्यवस्थाएं सुचारु रूप से हों। स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल मिलकर सुरक्षा, आवागमन और आयोजन की व्यवस्थाओं को सुचारु बनाए रखने में जुटे हैं। यह श्राद्ध संस्कार न केवल मुख्यमंत्री परिवार के लिए, बल्कि पूरे राज्य के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन माना जा रहा है।

पूर्व मुख्यमंत्री के संस्कार भोज मे शामिल होने वाले लोगों को और उनके वाहन को लुकैयाटांड़ में बने पार्किंग में ही रोक दिया जाएगा। संस्कार भोज में जाने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जाएगी। लुकैयाटांड से नेमरा जाने के लिए करीब 100 आटो, ई-रिक्शा व टाटा मैजिक की व्यवस्था की गई है। सभी वाहनों को लुकैयाटांड में रखा गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now