राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को दो टूक, ‘घर में घुसकर मारेंगे’

On: April 6, 2024 2:54 AM

---Advertisement---
झारखंड वार्ता न्यूज
नई दिल्ली:- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर कोई शख्स भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देकर पाकिस्तान भागेगा, तो भारत उसे पाकिस्तान में घुसकर मारेगा। राजनाथ सिंह का यह बयान ब्रिटिश अखबार द गार्डियन में छपी एक रिपोर्ट के बाद आया है। इस रिपोर्ट में कहा गया था कि भारत ने बीते चार साल में पाकिस्तान में 20 आतंकियों की हत्या करवाई है। इसमें भारत की खुफिया एजेंसी रॉ संलिप्त थी, जिसने पाकिस्तान के ही अपराधियों को भारी भरकम पैसे देकर इन हत्याओं को अंजाम दिया।
राजनाथ सिंह CNN नेटवर्क18 से बात कर रहे थे और इसी गार्जियन की रिपोर्ट पर उनसे सवाल किया गया था। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘घर में घुस के मारेंगे’ टिप्पणी की थी और इसी ओर राजनाथ सिंह का ध्यान दिलाया गया तो उन्होंने कहा, ”प्रधानमंत्री जी ने जो कहा है बिल्कुल सच कहा है। ये ताकत है भारत की, पाकिस्तान भी इसे समझने लगा है।”
हालांकि अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भारत हमेशा अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखना चाहता है। उन्होंने कहा कि जो भी हो, वे हमारे पड़ोसी देश है। इतिहास के पन्नों को पलट कर देख लीजिए, भारत ने किसी भी देश पर हमला नहीं किया, न ही किसी देश की एक इंच जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर पाकिस्तान भारत में आतंकी भेजता है तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आज का भारत आतंकियों को करारा जवाब देता है। उन्होंने कहा, “अगर आतंकवादी पाकिस्तान भाग जाता है, तो हम उसका पीछा करेंगे और उसे पाकिस्तानी धरती पर मार गिराएंगे। भारत के पास क्षमता है और पाकिस्तान भी इसे समझने लगा है।”