पटना: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत आज पटना पहुंचे ꫰ यहां पर उन्होंने जल्द ही आंदोलन करने की बात कही है ꫰ उन्होंने कहा कि किसानों के मुद्दों पर जल्द ही राज्य में आंदोलन करेंगे ꫰ ये आंदोलन एमएसपी से नीचे दाम मिलने के कारण आंदोलन होगा ꫰ एमएसपी गारंटी कानून के लिए बिहार किसानों का साथ दे ꫰