सिल्ली: भाई बहनों के अटूट संबंधों का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व के लिए बाजार में राखियों की दुकानें सज चुकी हैं। ज्योतिषियों के अनुसार इस बार रक्षाबंधन 31 अगस्त को है। रंग-बिरंगी राखियों से बाजार गुलजार होने लगा है। वहीं राखियों की खरीदारी तेज हो गई है। दुकानदार संतोष कुमार एवं संजीता ने बताया कि दुकान में पांच रुपये से लेकर 200 रुपए तक की राखी उपलब्ध है। मांग के अनुसार विशेष राखियां भी उपलब्ध कराई जा रही है। बच्चों के लिए छोटा भीम, लाइट जलने वाली घड़ीनुमा राखियां समेत कई तरह की राखियां उपलब्ध हैं, वहीं बड़ों के लिए रेशमी डोरी वाली, डायमंड फैशनेबल राखियां ज्यादा पसंद की जा रही है। बाजार में राखी के साथ अक्षत और लाल टीका भी पैकेट में मिल रहा है। डाक से भेजने के लिए अभी राखियां ज्यादा खरीदी जा रही है।
रक्षाबंधन के लिए सजने लगी राखियों की दुकानें







