सिल्ली:- न्यू बुंडू रोड ओभरब्रीज के समीप स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया।
इस दौरान नन्हे मुन्ने बच्चों ने एक दूसरे की कलाई पर राखी बांधी और उपहार में चॉकलेट दी। इस अवसर पर प्राचार्या पलक सरकार ने कहा कि हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है और आज की जनरेशन के लिए जरूरी है कि उन्हें सभी त्योहारों के बारे में विस्तृत जानकारियां दी जाय। बदलते समाज में भाई बहन का रिश्ता जो पीछे छूट गया वह कितना महत्वपूर्ण है, हमें उसे बनाए रखना चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि हमें अपने सभी त्योहार उत्साह व उल्लास से मनाने चाहिए। इस मौके पर अनिता चौधरी, मून बनर्जी,शीला रानी, कुंती रजक, रूपा मिंज, तनीषा, सुमन, पायल, तारा समेत स्कूली बच्चे एवं अभिभावक उपस्थित थे।
ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया
- Advertisement -