---Advertisement---

रक्षा बंधन आज, सज गई राखियों की दुकानें

On: August 9, 2025 7:09 AM
---Advertisement---

सिल्ली: सिल्ली मुरी आस पास के क्षेत्र में रक्षा बंधन के त्योहार को लेकर राखियों की दुकानें सज गई हैं। इस उपलक्ष्य मे बाजारों में चहल पहल दिखने लगी है। विभिन्न प्रकार की नई डिजाइन की राखियों से बाजार सज चुके हैं। बहनों ने अपने भाइयों के लिए राखी की खरीदारी शुरू कर दी है। रुद्राक्ष, मोरपंख, ओम, गणेश, कपल और चांदी की आकर्षक राखियों की बिक्री अधिक हो रही है। जिन बहनों के भाई दूरदराज के क्षेत्र में रह रहे हैं। उनके लिए बहनें डाक और कोरियर के माध्यम से राखियां पैक करवा कर भेज रहीं हैं। भाइयों की कलाई बांधने के लिए ब्रांडेड राखियों की धूम मची है,जैसे जरकन की राखी, डोरी, रुद्राक्ष, फैंसी पत्तेवाली, ब्रेसलेट, स्टोन, घड़ी, भीम व गणेश राखियों के साथ बच्चों के लिए टैडीवियर राखी आकर्षण का केंद्र बनी हैं। 1 रुपये से लेकर दो सौ रुपये तक विभिन्न वेरायटी की राखियों से बाजार सजे हैं।

Dinesh Banerjee

मेरा नाम दिनेश रंजन बनर्जी है। मैं पिछले 10 साल से पत्रकारिकता कर रहा हूं। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता में "प्रतिनिधि" के पद पर कार्यरत हूँ। तथ्यपूर्ण और निष्पक्ष पत्रकारिता करना मेरा उद्देश्य है।सरल और प्रभावी भाषा में खबरें प्रस्तुत करना मेरी सबसे बड़ी ताकत है। हमेशा सत्य और प्रमाणित जानकारी को पाठकों तक पहुँचाने की कोशिश करता हूँ। नई घटनाओं और मुद्दों को गहराई से समझकर निष्पक्ष रूप से प्रस्तुत करना मुझे पसंद है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना मेरा संकल्प है।

Join WhatsApp

Join Now