सिल्ली: सिल्ली मुरी आस पास के क्षेत्र में रक्षा बंधन के त्योहार को लेकर राखियों की दुकानें सज गई हैं। इस उपलक्ष्य मे बाजारों में चहल पहल दिखने लगी है। विभिन्न प्रकार की नई डिजाइन की राखियों से बाजार सज चुके हैं। बहनों ने अपने भाइयों के लिए राखी की खरीदारी शुरू कर दी है। रुद्राक्ष, मोरपंख, ओम, गणेश, कपल और चांदी की आकर्षक राखियों की बिक्री अधिक हो रही है। जिन बहनों के भाई दूरदराज के क्षेत्र में रह रहे हैं। उनके लिए बहनें डाक और कोरियर के माध्यम से राखियां पैक करवा कर भेज रहीं हैं। भाइयों की कलाई बांधने के लिए ब्रांडेड राखियों की धूम मची है,जैसे जरकन की राखी, डोरी, रुद्राक्ष, फैंसी पत्तेवाली, ब्रेसलेट, स्टोन, घड़ी, भीम व गणेश राखियों के साथ बच्चों के लिए टैडीवियर राखी आकर्षण का केंद्र बनी हैं। 1 रुपये से लेकर दो सौ रुपये तक विभिन्न वेरायटी की राखियों से बाजार सजे हैं।