सिल्ली :- ब्रह्माकुमारी पाठशाला सिल्ली द्वारा रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में सिल्ली थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर को बी.के. मंजू बहन साथ में बी.के. रेखा बहन ने राखी बांधी। यह कार्यक्रम आत्मिक सुरक्षा, नैतिक मूल्यों और आध्यात्मिक प्रेम का संदेश देने वाला है। रक्षाबंधन के इस पावन अवसर पर ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा आध्यात्मिकता पर प्रकाश डालते बताया की राखी बांधना केवल धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक बंधन का प्रतीक है, जिसमें भाई-बहन के रिश्ते को ईश्वर के प्रेम, पवित्रता तथा सुरक्षा से जोड़ा जाता है।ब्रह्माकुमारी पाठशाला सिल्ली के संचालिका बी के मीना बहन ने कुछ प्रमुख बातें बताई कि इसका उद्देश्य सभी व्यक्तियों में सद्भावना, आध्यात्मिकता और नैतिक मूल्यों को प्रोत्साहित करना है। ब्रह्माकुमारी बहनें राखी बांधने के साथ अच्छे विचार, शुभकामनाएं और आत्मिक सुरक्षा की भावना जगाती हैं। ऐसे आयोजनों में पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी, और शिक्षा जगत के प्रतिनिधियों को भी राखी बांधी जाती है, जिससे समाज में एकता और प्रेम का संदेश मिलता है।