---Advertisement---

गुमला: मुरकुंडा में हर्षोल्लास के साथ रामनवमी पूजा सह शोभायात्रा सम्पन्न

On: April 17, 2024 3:46 PM
---Advertisement---

विजय मिश्रा

गुमला: जिला मुख्यालय से लगभग 22 से 25 किलोमीटर पूरब दिशा में स्थित मुरकुंडा पंचायत में विष्णु पद मंदिर अवस्थित है। जिसकी मान्यता है कि ये काफी पुराना और पौराणिक मंदिर है। इस विष्णु मंदिर के विषय में कहा जाता है कि इसे स्वयं विश्वकर्मा जी द्वारा बनाया गया है। यहां हजारों साल से रामनवमी के दिन भगवान राम जी के जन्मदिन की खुशी में आसपास के लगभग बीस गांवों के लोगों का मिलन सम्मेलन होता है और सभी कोई अपना अपना हनुमान जी का पूजन किए गए झंडे को लेकर आते हैं। उस झंडा का मिलन किया जाता है और सभी एक दूसरे को बधाई भी देते है। यह शोभायात्रा एक मेला के रूप में बदल जाता है और सभी कोई बच्चे, बूढ़े, माताएं बहनें, वयस्क मेला का आनंद लेते हुए फिर शाम में सभी कोई अपना अपना झंडा अपना आंगन में फिर ले जाकर गाड़ते है।

इस बीच लोग तरह तरह के कला और दृश्य, झाकियां भी दिखाते है और नाच गाना ढोल, नगाड़ों सहित काफी मनोरंजन करते और कराते हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अंकित गोप, सुमित गोप, विजय गोप, राम गोप, धनेश्वर गोप, विश्वनाथ गोप आदि उपस्थित थे। साथ ही  हजारों हजार की भीड़ थी।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now