ख़बर को शेयर करें।

रोहित रंजन


रमना (गढ़वा): मेराल थाना क्षेत्र गेरुवा टोला निवासी विनोद चौधरी के पुत्र राजेश चौधरी को मारपीट के आरोप में रमना पुलिस के द्वारा हिरासत में लेते हुए जेल भेजा गया. हरदाग कला निवासी चनारिक चौधरी के पुत्र शंकर चौधरी ने आवेदन देकर मेराल थाना के गेरुआ निवासी राजेश चौधरी व कमलेश चौधरी पर गंभीर रूप से मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाते हुए करवाई करने की मांग स्थानीय थाना में की थी.दिए गए आवेदन में शंकर चौधरी ने बताया कि 14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन मेला देखकर लौटने के क्रम में लाठी डंडे से जानलेवा हमला राजेश चौधरी व कमलेश चौधरी के द्वारा किया गया था.जिसके आलोक में त्वरित करवाई करते हुए थाना प्रभारी आकाश कुमार के नेतृत्व में राजेश चौधरी को अपने हिरासत में लेकर गढ़वा जेल भेज दिया गया है.