रोहित रंजन
रमना (गढ़वा): पंचायत सचिवालय रमना में मुखिया दुलारी देवी जी के नेतृत्व में 150 गरीब,असहाय, व जरूरतमंद के बीच कंबल वितरण गुरुवार को किया गया। इस अवसर पर मुखिया ने कहा कि इस कड़ाके के ठंड में कई ऐसे लोग हैं जिनके पास ठंड से बचने के लिए पर्याप्त साधन नहीं है।

ऐसे लोगों के बीच इस कंबल के वितरण से उन्हें ठंड से राहत मिलेगी। उन्होंने ये भी कहा कि ठंड को देखते हुए कंबल वितरण का कार्य आगे भी जारी रहेगा। मुखिया दुलारी देवी ने बताया कि प्रखंड कार्यालय से उन्हें 150 कंबल प्राप्त हुआ था, जिसका वितरण किया गया।
