सिल्ली: सिल्ली हजाम निवासी सत्यनारायण कोईरी के पुत्र रमेश कोईरी लगभग 40 दिन बाद
सकुशल इलाज कराकर रिम्स से छुट्टी मिलते ही घर पहुचे। पहुँचते ही घरों के सदस्य में खुशी की महौल है। परिवार के सदस्यों ने इसके लिए विधायक सुदेश कुमार महतो को बधाई दी है। बताते चलें कि रमेश पिछले 1 साल से बीमार चल रहे थे। परिजनो ने अपने स्तर से इलाज कराया। परंतु घर की माली हालत ठीक नहीं रहने के कारण बेहतर इलाज कराने में असमर्थ हो गए। इधर रमेश भी लगभग जीने की आस छोड़ चुका था । जिसकी सूचना स्थानीय विधायक सुदेश कुमार महतो को मिली जिसके बाद विधायक के पहल पर बेहतर इलाज के लिए पिछले 8 मई को
रिम्स भेजा। तथा चिकित्सकों से भी इलाज में कोताही न बरतने का निर्देश दिया। रमेश का इलाज रिम्स के रजिस्टर एमडी मेडिसिन डॉ आरिफ तोहिद के देखरेख में किया गया। रिम्स मे आजसू पाटी रिम्स प्रभारी मो सल्लू ने रमेश के लिए अस्पताल में 24 घंटा उसके सेवा में लगे रहे। तब जाकर लगभग 40 दिनों बाद रमेश सकुशल घर वापस लौट गया।