---Advertisement---

Ramgarh ASI Death Case: रामगढ़ टाउन थाना के निलंबित थानेदार अजय साहू की तबीयत बिगड़ी, रिम्स में भर्ती

On: July 25, 2024 6:53 AM
---Advertisement---

रांची: झारखंड के रामगढ़ जिले में हुए ट्रैफिक एएसआई राहुल कुमार सिंह की मौत के मामले में निलंबित टाउन थानेदार अजय कुमार साहू की तबियत बिगड़ गयी है। अजय कुमार साहू को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती करवाया गया है। राहुल कुमार सिंह के मौत के बाद झारखंड के डीजीपी ने अजय कुमार साहू को निलंबित कर दिया था जबकि सरकार ने रामगढ़ एसपी को भी रातों रात हटा दिया था।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम अचानक अजय कुमार साहू की तबीयत बिगड़ गई। परिजनों के अनुसार वे अत्यधिक तनाव में थे। तबीयत खराब होने के बाद उन्हें रांची के रिम्स अस्पताल में इलाज के लाया गया जहां उन्हें रिम्स के कार्डियो के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि अजय कुमार का रिम्स में एंजियोग्राफी करने के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। चिकित्सकों के देख रेख में उनका इलाज चल रहा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now