ख़बर को शेयर करें।

रामगढ़:रामगढ़ प्रखंड के लखनपुर पंचायत में पिछले 5 दिनों से एक जंगली बंदर ने आतंक मचा रखा था। तकरीबन एक दर्जन लोगों को काट चुका था। जिससे लोग दहशत में थे। इसी बीच खबर आ रही है कि इस आशय की शिकायत मिलने के बाद सोमवार को वन विभाग ने बंदर को पकड़ लिया है। जिसे देवघर के त्रिकूट जंगल में छोड़ा जाएगा। इस खबर से लोगों ने राहत की सांस ली है। लोगों ने वन विभाग का धन्यवाद किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को वन विभाग के वनरक्षी धनश्याम यादव,सुबल मुर्मू भुदेव चालक ,तथा राधेश्याम मलिक समेत चार सदस्यीय टीम लखनपुर गांव पहुंची तथा ग्रामीणों की मदद से बड़ी मुश्किल जंगली बंदर को पकड़ा।

वनरक्षी धनश्याम यादव ने बताया कि पकड़े गए जंगल बंदर को देवघर जिला के त्रिकूट जंगल में छोड़ा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *