---Advertisement---

रांची से अपहृत दो लोगों को रामगढ़ पुलिस ने किया बरामद, 7 अपराधी गिरफ्तार

On: January 26, 2025 4:21 PM
---Advertisement---

रामगढ़: रांची से अपहृत दो लोगों को रामगढ़ पुलिस ने कुजू ओपी स्थित दिगवार से सकुशल बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने मामले में 7 अपराधियों को जालसाजी कर फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

रविवार को रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने संवाददाता सम्मेलन कर बताया कि रांची के आशीष कुमार राजगढ़िया और उनके भांजे अंकित कुमार को अपराधियों के जरिये अगवा किया गया था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अपराधियों के जरिये फिरौती मांगने के उद्देश्य से उन्हें कुजू ओपी के दीगवार के एक घर में बंद कर रखा गया है। रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में टीम बनाकर पुलिस ने छापेमारी की।

स दौरान सबसे पहले एक अपराधी को पुलिस ने पकड़ा। पूछताछ के दौरान उसने उस ठिकाने के बारे में बताया, जहां अपहृत आशीष कुमार राजगढ़िया और उनके भांजे अंकित कुमार को रखा गया था। पुलिस ने वहां छापेमारी की और वहां से सातों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों में ओडिशा राज्य के भुवनेश्वर जिला अंतर्गत खांडेगिरी थाना क्षेत्र के कोलथिथा गांव निवासी सुजीत कुमार पटनायक, बिहार राज्य के वैशाली जिला अंतर्गत हाजीपुर थाना क्षेत्र के बलवाकुवारी गांव निवासी प्रशांत कुमार सोनू, राजा कुमार, नवादा जिले के वारसलिगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बरनामा गांव निवासी रंजीत कुमार, सारण जिला के तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरिया गांव निवासी गणेश कुमार सिंह, परसा थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर गांव निवासी धीरज कुमार और तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत पोरबेडवा गांव निवासी रोहित कुमार उर्फ पप्पू कुमार शामिल हैं।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से 9 लाख 46 हजार रुपये कैश, नोट गिनने की दो मशीन, 10 मोबाइल फोन, 36 पैकेट नमक, दो सूप, एक डायरी बरामद किया गया है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लग्जरी कार (स्विफ्ट डिजायर) भी जब्त की है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपी रुपये दोगुना करने का लालच देकर लोगों को अपने झांसे में लेते थे और और फिर उनकी गाढ़ी कमाई को डकार जाते थे। जो इनके चंगुल से निकलने का प्रयास करता था उसका अपहरण कर परिजनों से फिरौती वसूलते थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now