---Advertisement---

रामगढ़: सुरक्षा गार्ड ने सुपरवाइजर को उतारा मौत के घाट, फिर किया सरेंडर

On: October 17, 2025 10:19 AM
---Advertisement---

रामगढ़ : रामगढ़ थाना क्षेत्र से एक सनसनी खेज खबर आ रही है। जहां एक सुपर वाइजर को सुरक्षा गार्ड ने ही टांगी से काट डाला और और खुद थाने में सरेंडर कर दिया।

मामला पंचवटी अपार्टमेंट की बताई जा रही है। मृतक का नाम सुनील सिंह बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि बीती रात सुनील सिंह अपार्टमेंट में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सुरक्षा गार्ड ने घटना के बाद खुद रामगढ़ थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है।

फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now