---Advertisement---

रमना: भाजपा ओबीसी मोर्चा के महामंत्री का निधन

On: February 8, 2025 3:21 PM
---Advertisement---

रोहित रंजन


रमना (गढ़वा): प्रखंड के टंडवा ग्राम निवासी भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चा के महामंत्री संजय ठाकुर उम्र 47 वर्ष का असामयिक निधन बीती रात हो गई.वे पिछले दो वर्षों से लिवर कैंसर रोग से ग्रसित थे.संजय ठाकुर एक मिलनसार,मृदुलभाषी  विचार वाले व्यक्ति थे.इस घटना के बाद सैकड़ों लोगों ने मृतक के घर पहुंचकर शोक जताया.इधर स्थानीय नदी में संजय ठाकुर का अंतिम संस्कार किया गया.

भाजपा मंडल इकाई ने घर जाकर जताया शोक

भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता संजय ठाकुर के निधन के सूचना के बाद मंडल अध्यक्ष बलजीत सोनी,सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार,महामंत्री राजेश सिंह,सुमन गुप्ता,संजय सिंह,पंकज सिंह,गुड़ू बियार,प्रियांशु ठाकुर,जोखू सिंह,रविन्द्र चौधरी,रूपनारायण यादव,मनोज सिंह,अजय यादव, रामकेवाल पासवान,राकेश विश्वकर्मा,अजय बैठा,शिव कुमार यादव,मंतोश पासवान,सचिन गुप्ता, सहित कई लोग मौजूद थे.वही झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने भी घर जाकर शोक जताया.जिसमें मुन्ना प्रसाद गुप्ता,रोहित वर्मा,संतोष यादव,अनुज कुमार,नरेश गुप्ता,सहित कई लोग घर पहुंचकर शोक जताया.

डीलर संघ जताया शोक

संगीता देवी डीलर दुकानदार के पति संजय ठाकुर के असामयिक निधन के बाद डीलर संघ के अध्यक्ष कमलेश्वर पांडेय,रविन्द्र पाल,गुंजेश सिंहविजय राम,संजय प्रसाद गुप्ता,राजू कुमार,सुमन गुप्ता,सहित ने दो मिनट का मौन धारण कर शोक जताया.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now