ख़बर को शेयर करें।

रोहित रंजन


रमना (गढ़वा): प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में श्री रामनवमी पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जिसमें मुख्य रुप से प्रखंड मुख्यालय स्थित श्री सीताराम मानस मंदिर कमिटी के तत्वधान में चल रहे नवाहपरायण पाठ व हवन कार्यक्रम के बाद महाभंडारा का आयोजन रविवार देर शाम तक किया गया.इसके पूर्व रामभक्तो का श्री सीताराम मानस मंदिर से शोभा यात्रा अपने पारंपरिक हथियार के साथ निकाली गई.

शोभा यात्रा मुख्य सड़क से सब्जी बाजार,दुर्गा मंदिर,नीचे बाजार प्राचीन शिव मंदिर,मस्जिद टोला, शहिद भगत सिंह चौक, मुख्य सड़क होते पुनःमानस मंदिर वापस आकर समाप्त हुई. इस दरम्यान जय श्री राम,जय हनुमान आदि गगन भेदी नारे से पूरा क्षेत्र राममय हो गया.इस दरम्यान रामभक्तो के द्वारा एक से बढ़कर एक करतब दिखाया.इसी तरह बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में श्री राम नवमी पूजा के अवसर पर हवन पूजन के बाद रामभक्तों के लिए जलपान का व्यवस्था किया गया.

इसी तरह हरादाग कला, बुल्का, मड़वानिया, सिलीदाग, बिरकुवर के हजारों रामभक्तो के द्वारा महाबिरी झंडा निकाली गई. इस दरम्यान जय श्री राम,हरी बोल के साथ पूरा  मुख्यालय भक्तिमय रहा. इस दरम्यान राम भक्तों के द्वारा अपने पारंपरिक हथियारों के साथ करतब दिखाया. इस दरम्यान थाना प्रभारी आकाश कुमार के नेतृत्व में पुलिस गस्ती चौकस देखी गई. मौके पर बीडीओ विकाश पाण्डेय सहित सैकड़ों की संख्याएं राम भक्त शामिल थे.