मझिआंव (गढ़वा): मझिआंव व बरडीहा प्रखंड क्षेत्र में श्री रामनवमी का पर्व बड़े ही उत्साह पूर्वक एवं धूमधाम से मनाया गया। स्थानीय विभिन्न विद्यालय के स्कूली बच्चों ने भगवान श्री राम के रूपरेखा एवं जीवन प्रसंगों पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम पेश कर सभी का मन जीत लिया।

श्री राम प्रस्तुति से शुरू कार्यक्रम में दंडाधिकारी सह सीओ प्रमोद कुमार , कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार एवं पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने कहा कि भगवान श्री राम का जीवन जन्म से लेकर अंत तक मर्यादाओं से परिपूर्ण रहा। उन्होंने कभी भी एक अपने जीवन में किसी मर्यादा का उल्लंघन नहीं किये थे। उनके द्वारा जो समाज में आदर्श पेश किए गए वह आज भी अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि समाज में रहने वालें बच्चों को चाहिए कि वह श्री राम के स्वच्छ चरित्र का अनुकरण करके संस्कारों की रक्षा करने के लिए आगे बढ़े। उन्होंने तमाम अभिभावकों से अपील कर कहा है कि वे अपने बच्चों में श्री राम के चरित्र का अनुकरण करते हुए अपने बच्चों को संस्कार भरने के लिए प्रेरित करने को कहा है।

ज्ञात हो कि राम भक्तों ने भगवान श्री राम की संस्कृत में आराधना पेश कर वातावरण को राममय बना दिया। श्री राम जानकी अखाड़ा के राम भक्तों ने महावीरी झंडा,गाजे बाजे एवं पारंपरिक हथियारों के साथ भव्य शोभा यात्रा सह जुलूस निकाला गया। इस दौरान राम भक्तों ने भगवान श्री राम के पारंपरिक हथियारों से एक से बढ़कर एक कला का प्रदर्शन किया गया।जो स्थानीय राधा कृष्ण मंदिर से मंदिर के पुजारी बाबा केशव नारायण दास के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के पश्चात जुलूस शुभारंभ किया गया। जो ब्लॉक रोड, लोहरपूरवा मोड़ व बाईपास सड़क मार्ग होते हुए मुख्य बाजार भ्रमण कर मझिआंव खुर्द गांव गुजरते हुए पुण: राधा कृष्ण मंदिर परिसर में पहुंचा।
