झारखंड वार्ता न्यूज़
बरवाडीह (लातेहार):- अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव पूरे धूम धाम औऱ भक्ति माहौल में पूरे प्रखंड क्षेत्र में मनाया गया। उत्सव में किसी भी तरह की कोई समस्या उत्पन्न ना हो इसको लेकर जिले के उपायुक्त और पुलिस कप्तान के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय, सर्किल इंस्पेक्टर अनिल उरांव, थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह, सब इंस्पेक्टर रवि कुमार, सब इंस्पेक्टर, दिलीप कुमार दास समेत दर्जनों पुलिस अधिकारी दंड अधिकारी के साथ-साथ सैकड़ों पुलिस जवान 48 घंटे से पूरे थाना क्षेत्र में मुस्तैद रहे।
