---Advertisement---

हेमंत सरकार के खिलाफ आंदोलन की तैयारी करें : रामप्रकाश तिवारी

On: September 8, 2025 9:16 AM
---Advertisement---

रांची: झारखंड गैर सरकारी स्कूल संचालक संघ की एक आवश्यक बैठक 7 सितंबर 2025 को रांची के कारमेल स्कूल, हरमू रोड में केंद्रीय अध्यक्ष श्री रामप्रकाश तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

बैठक में संघ के सचिव अजय शंकर कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन की कैबिनेट ने झारखंड निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार द्वितीय संशोधन नियमावली 2025 पारित किया है। यह नियमावली पूर्ववर्ती प्रथम संशोधन नियमावली 2019 को ही यथावत रखते हुए केवल शुल्क एवं फिक्स डिपॉजिट को हटाती है तथा जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति में पदाधिकारियों और सदस्यों की संख्या कम करती है। इसके अलावा गैर-मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों को कोई राहत नहीं दी गई है।

संघ के महासचिव श्री के.डी. मोदी ने कहा कि लाखों गरीब बच्चों को कम शुल्क पर शिक्षा उपलब्ध कराने वाले हजारों यू-डायस कोडधारी एवं बिना यू-डायस वाले स्कूलों को बंद करने की मंशा से सरकार ने यह “काला कानून” बनाया है। इस नियमावली के तहत गैर-मान्यता प्राप्त विद्यालयों को मान्यता लेना अत्यंत कठिन कार्य होगा। इससे हजारों स्कूल संचालक, शिक्षक एवं शिक्षिकाएं बेरोजगार हो जाएंगे।

संघ की ओर से केस की पैरवी कर रहे सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता श्री राकेश कुमार सिंह ने बैठक में वीडियो कॉलिंग के माध्यम से संबोधित किया। सभी सदस्यों ने उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 16 सितंबर 2025 को है और न्याय मिलने की उम्मीद प्रबल है।

बैठक में यह भी अनुरोध किया गया कि जो लोग सुप्रीम कोर्ट में केस लड़ने हेतु अब तक सहयोग नहीं कर पाए हैं, वे सहयोग करें। वरीय अधिवक्ता को समय-समय पर फीस देना आवश्यक है, अन्यथा केस की प्रभावी पैरवी नहीं हो पाएगी और सभी गैर-मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बंद होने की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

बैठक के समापन पर केंद्रीय अध्यक्ष श्री रामप्रकाश तिवारी ने सभी गैर-मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के संचालकों से अपील की कि वे मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन सरकार के खिलाफ बड़े आंदोलन की तैयारी करें। उन्होंने कहा कि बिना संघर्ष और आंदोलन किए सरकार सुनवाई नहीं करती।

बैठक में तालकेश्वर केसरी, अनिल लकड़ा, विक्रम ठाकुर, सदाब आलम, दुर्गा महतो, लक्ष्मण महतो, लीना अंजना बाड़ा, प्रताप चंद्र विलुंग, दिलीप कुमार आदि उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now