---Advertisement---

राणा बलाचौरिया हत्याकांड: मुख्य हैंडलर एनकाउंटर में ढेर, दिल्ली से मास्टरमाइंड गिरफ्तार

On: December 17, 2025 10:31 PM
---Advertisement---

मोहाली: पंजाब के मोहाली जिले के गांव सोहाना में कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान हुई सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मोहाली पुलिस और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) की संयुक्त कार्रवाई में इस हत्याकांड के मुख्य हैंडलर को पुलिस एनकाउंटर में मार गिराया गया है।

दरअसल, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और वैदवान स्पोर्ट्स क्लब की ओर से आयोजित कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान 30 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी और प्रमोटर कंवर दिग्विजय उर्फ राणा बलाचौरिया की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना से पूरे पंजाब में हड़कंप मच गया था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए बड़े स्तर पर अभियान शुरू किया।

लालडू हाईवे के पास मुठभेड़

पुलिस को सूचना मिली थी कि हत्याकांड में शामिल एक आरोपी लालडू हाईवे के पास बने एक खंडहर में छिपा हुआ है। जब पुलिस टीम ने उसे घेरने की कोशिश की तो आरोपी ने जिगाना पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोलियों से आरोपी घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

एनकाउंटर में मारे गए आरोपी की पहचान तरनतारन जिले के नौशेहरा पन्नुआं निवासी हरजिंदर उर्फ मिड्डू के रूप में हुई है। मुठभेड़ के दौरान दो पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

SSP का बयान

मोहाली के एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस ने बताया कि मिड्डू ने पहले पुलिस टीम पर फायरिंग की थी, जिसके बाद आत्मरक्षा में पुलिस को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। पुलिस के अनुसार मिड्डू ने शूटरों को ग्राउंड सपोर्ट दिया था और उसी से मिले इनपुट के आधार पर आगे की कार्रवाई संभव हो पाई।

मास्टरमाइंड दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार

इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड एशदीप सिंह को पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान उसके खुलासों के आधार पर अमृतसर से जुगराज सिंह को भी हिरासत में लिया गया।

SSP हरमनदीप हंस के मुताबिक एशदीप, डोनी बल गैंग का हैंडलर और कोऑर्डिनेटर है। उसी ने राणा बलाचौरिया की हत्या की साजिश रची थी। वारदात के बाद वह विदेश भागने की फिराक में था और इसके लिए टिकट भी बुक करवा चुका था।

शूटरों की पहचान

इस मामले में पुलिस ने दो शूटरों की पहचान आदित्य कपूर उर्फ मक्खन और करण पाठक उर्फ डिफॉल्टर करण के रूप में की है। दोनों आरोपी अमृतसर के रहने वाले हैं और इनका कनेक्शन डोनी बल गैंग से बताया जा रहा है।
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक आदित्य कपूर के खिलाफ पहले से 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि करण पाठक पर दो केस दर्ज हैं। बताया गया है कि आदित्य कुछ ही दिन पहले जमानत पर बाहर आया था और इसके बाद उसने इस वारदात को अंजाम दिया।

गैंगवार और कबड्डी टूर्नामेंट

पुलिस का कहना है कि यह हत्या पूरी तरह टारगेटेड थी और इसका मकसद सिर्फ राणा बलाचौरिया को मारना था। जांच में सामने आया है कि इस हत्याकांड के पीछे डोनी बल और लकी पटियाल गैंग का हाथ है। ये गैंग कबड्डी टूर्नामेंटों पर अपना दबदबा कायम करना चाहते थे। गैंग को शक था कि राणा बलाचौरिया, जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का करीबी है और इसी शक के आधार पर उसे निशाना बनाया गया।

मूसेवाला हत्याकांड से कोई संबंध नहीं

जांच एजेंसियों ने इस मामले का गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या से किसी भी तरह के संबंध से साफ इनकार किया है। पुलिस के अनुसार राणा बलाचौरिया का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था और मूसेवाला हत्याकांड में उसकी कोई भूमिका नहीं थी।

पहले भी हो चुके हैं कबड्डी खिलाड़ियों पर हमले

राणा बलाचौरिया की हत्या ने पंजाब में कबड्डी खिलाड़ियों पर हुए पुराने हमलों की यादें ताजा कर दी हैं। इससे पहले जालंधर के मल्लियां कलां गांव में टूर्नामेंट के दौरान कबड्डी खिलाड़ी संदीप नांगल की हत्या की गई थी। वहीं इसी साल अक्टूबर में जगराओं में 25 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी तेजा सिंह की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

सियासी हलचल तेज

मोहाली की इस घटना को लेकर सियासी गलियारों में भी हलचल तेज है। विपक्षी दलों ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, जबकि सरकार का कहना है कि संगठित अपराध के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें