ख़बर को शेयर करें।

Ranchi: आरपीएफ पोस्ट हटिया ने चेकिंग के दौरान हटिया रेलवे स्टेशन से 41 किलो गांजा जब्त किया है। जब्त गांजे की अनुमानित कीमत 4.10 लाख रुपये है। रांची रेल मंडल में आरपीएफ के मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर ट्रेनों और स्टेशनों पर गांजा तस्करों के खिलाफ ऑपरेशन नारकोस चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आरपीएफ रांची के सहायक सुरक्षा आयुक्त अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में आरपीएफ पोस्ट हटिया, आरपीएफ रांची की फ्लाइंग टीम और जीआरपी हटिया द्वारा हटिया स्टेशन पर संयुक्त जांच की गयी‌ चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर दो पर दो ट्रॉली बैग, दो स्टॉप बैग और एक बैग में कोई भारी वस्तु पड़ी मिली। आसपास खड़े लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन कोई भी दावेदार सामने नहीं आया। शक होने पर एक-एक कर पांचों बैग खोले गए तो उनमें गांजा मिला। आरपीएफ अधिकारियों के मुताबिक तस्कर बाहर से गांजा लेकर स्टेशन पहुंचे होंगे। उनकी योजना उसे ट्रेन से बाहर ले जाने की होगी। लेकिन पकड़े जाने के डर से कोई दावेदार सामने नहीं आया।