---Advertisement---

रांची: कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा की पत्नी सहित गिरोह के 5 अपराधी गिरफ्तार, 3 पाकिस्तानी पिस्टल बरामद

On: October 23, 2025 8:19 AM
---Advertisement---

Ranchi: रांची पुलिस ने बुधवार को एक महिला समेत कोयलांचल शांति सेना (KSS) के पांच सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से तीन पाकिस्तानी पिस्तौल, सात मैगजीन, 13 कारतूस, छह मोबाइल फोन, एक कार और 10 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि ये सभी आरोपी गैंगस्टर प्रिंस खान गिरोह से भी जुड़े हुए थे।

जानकारी के मुताबिक, बीआईटी मेसरा थाना क्षेत्र के चुटू ओवरब्रिज के पास से चार पुरुष अपराधियों को और अरगोड़ा थाना क्षेत्र से एक महिला को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार महिला की पहचान कुख्यात गैंगस्टर सह केएसएस नेता सुजीत सिन्हा की पत्नी रिया सिन्हा के रूप में हुई है। उसके खिलाफ पहले से ही गैर-जमानती वारंट जारी था।

गिरफ्तार आरोपियों में इनामुल हक उर्फ बबलू खान, उसका बॉडीगार्ड रवि आनंद उर्फ सिंघा, रिश्तेदार मोहम्मद शहीद उर्फ अफरीदी खान और मोहम्मद सेराज शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि सभी का आपराधिक इतिहास रहा है और ये लोग लंबे समय से हथियारों और उगाही के रैकेट में सक्रिय थे।

सीटी एसपी पारस राणा ने बताया कि पिछले महीने तुपुदाना थाना क्षेत्र में हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी केएसएस ने ली थी। इस घटना के बाद से पुलिस लगातार गिरोह की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी। जांच में खुलासा हुआ कि सुजीत सिन्हा और गैंगस्टर प्रिंस खान, जो वर्तमान में यूएई में रह रहा है, एक साथ मिलकर देश में हथियार और रंगदारी नेटवर्क चला रहे थे।

राणा ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि ड्रोन के ज़रिए पाकिस्तान से पंजाब मार्ग के माध्यम से हथियारों की सप्लाई की जाती थी। इन हथियारों को रांची सहित देश के अन्य हिस्सों में पहुंचाकर व्यापारियों और ठेकेदारों से वसूली की जाती थी।

पुलिस के मुताबिक, इनामुल हक उर्फ बबलू खान रांची में सुजीत सिन्हा और प्रिंस खान की ओर से उगाही का काम संभालता था। वसूली गई रकम सुजीत सिन्हा के माध्यम से प्रिंस खान तक भेजी जाती थी और फिर वह रकम यूएई के रास्ते पाकिस्तान भेज दी जाती थी, जहां उसका इस्तेमाल अवैध हथियार खरीदने और आतंक-संबंधी गतिविधियों के लिए किया जाता था।

एसपी ने बताया कि रिया सिन्हा इनामुल हक से हथियार सप्लाई को लेकर संपर्क में थी। कुछ महिलाओं के माध्यम से पंजाब से रांची तक पाकिस्तानी हथियार पहुंचाने की साजिश का भी खुलासा हुआ है। इस नेटवर्क के पीछे सक्रिय पाकिस्तानी आपूर्तिकर्ता की पहचान हो गई है और जांच जारी है।

रांची पुलिस ने पूरे नेटवर्क के खिलाफ जांच तेज कर दी है, जबकि इनामुल हक पर अकेले रांची के कई थानों में करीब 10 आपराधिक मामले लंबित हैं। पुलिस अब गिरोह के अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन की तहकीकात कर रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: चलती बस में लगी आग, 45 यात्रियों की बाल-बाल बची जान, बाइक सवार की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

साउथ एशियन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025: पहले दिन भारत का दबदबा, जीते 5 स्वर्ण समेत 14 पदक

स्पेशल कैंपेन 5.0: डीएवी स्कूल पिपरवार में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, सीसीएल ने डस्टबिन बांट कर छात्रों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

रांची: सैफ सिनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का भव्य आगाज, सीएम हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन

रांची: सीसीएल, बरका-सयाल क्षेत्र में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

रांची: अंतरराष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर लौटी पूर्णिमा लिंडा का हुआ जोरदार स्वागत