---Advertisement---

रांची: अबुआ व्हाट्सएप सेवा से जनशिकायतों का तेज गति से हो रहा निबटारा

On: May 15, 2025 2:28 PM
---Advertisement---

रांची: उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री की पहल पर रांची जिला प्रशासन: अबुआ साथी व्हाट्सएप सेवा के माध्यम से विभिन्न शिकायतों का त्वरित गति से निष्पादन कराया जा रहा है।

रांची जिला प्रशासन ने अपनी जन शिकायत निवारण प्रणाली अबुआ साथी व्हाट्सएप सेवा (9430328080) के माध्यम लोगों की समस्या का निष्पादन त्वरित गति से कर रहा है।

झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि की शिकायत का समाधान त्वरित गति से कराया गया

सोनी देवी, पूजा कुमारी, कविता कुमारी इन सबों ने अबुआ साथी पर झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की सम्मान राशि नही मिलने की शिकायत दर्ज कराई। जिसपर त्वरित संज्ञान लेते इन तीनों को 3 महीने के राशि-7500/ रूपये एक मुश्त  दिलाई गई। तीनों ने जिला प्रशासन के बनाए अबुआ साथी जन शिकायत की तारीफ करते हुए कहा की हमें पता नही था की इतने त्वरित गति से उनकी शिकायत का समाधान कराया जाएगा। अब इतनी जल्दी समाधान हुआ है, इसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है, साथ ही उन्होंने कहा की जिला प्रशासन को बहुत बहुत धन्यवाद।

काफ़ी समय से ख़राब स्ट्रीट लाइट ज़ब अबुआ साथी में शिकायत करने के तुरंत बाद बना

शिव साहू पुंदाग गाँधी चौक निवासी ने काफ़ी समय से से ख़राब स्ट्रीट लाइट की शिकायत ज़ब जिला प्रशासन के बनाए अबुआ साथी पर लिखा की गाँधी चौक पुंदाग में काफ़ी समय से स्ट्रीट लाइट ख़राब है, जिससे यहाँ रहने वालें आम जनों को शाम के वक्त काफ़ी समस्या हो रही है अंधेरा रहता है, जिसपर अबुआ साथी की टीम संज्ञान लेते हुए स्ट्रीट लाइट को दुरस्त कराने में लग गयी, इसका असर यह हुआ की तुरंत स्ट्रीट लाइट दुरुस्त कर दिया गया। ज़ब शिकायत कर्ता से उनका अनुभव लेने के लिए टीम पीआरडी (जिला प्रशासन) ने उनसे बात किया तो उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा की इतना जल्दी समाधान होगा उन्होंने सोचा भी नही था, अब समाधान इतनी जल्दी हुआ है इसके लिए मेरे पास शब्द नही है। अब ज्यादा क्या कहूं बस जिला प्रशासन को बहुत बहुत धन्यवाद।

अबुआ साथी में शिकायत करने से स्ट्रीट लाइट तत्काल बना दिया गया

संदीप कुमार करम टोली निवासी ने अबुआ साथी में राम प्यारी ऑर्थो अस्पताल करम टोली के पास स्ट्रीट लाइट काफ़ी दिन से ख़राब है, इसके लिए कई बार शिकायत किया था, लेकिन स्ट्रीट लाइट नही बना तब उन्हें कही से अबुआ साथी से जानकारी मिली की रांची जिला प्रशासन के अबुआ साथी व्हाट्सएप ग्रुप में उनकी शिकायत को सुना ही नही जाएगा बल्कि इसका समाधान मिलेगा, तब उन्होंने तुरंत अबुआ साथी में स्ट्रीट लाइट ख़राब है की शिकायत की इसकी बानगी यह हुई स्ट्रीट लाइट तत्काल बना दिया गया। टीम पीआरडी (जिला प्रशासन) ने ज़ब उनसे उनका अनुभव जाना तो उन्होंने कहा कि उनकी शिकायत का समाधान इतनी तेज गति से हुआ की उन्हें याद ही नही की उन्होंने शिकायत कब की थी। क्यों की इतनी तेज गति से निष्पादन किया गया की शिकायत तुरंत दूर हो गई। वे पूरी तरह संतुष्ट है।

कचरा का उठाव काफ़ी दिनों से नही हो रहा था ज़ब दुर्गन्ध से आस-पास के लोगों को समस्या होने लगी

सुभाष कुमार जवाहर नगर रोड़ न. 3 सेल सिटी वार्ड न 36 निवासी ने अबुआ साथी में शिकायत करते हुए लिखा की कचरा का उठाव काफ़ी दिनों से नही हो रहा जिसकारण आस-पास के लोगों को दुर्गन्ध से काफ़ी समस्या हो रही है। जिसपर जिला प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लेते हुए तुरंत कचरा का उठाव कराया गया। साथ नियमित रूप से कचरा उठाव कराने को भी कहा गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: चलती बस में लगी आग, 45 यात्रियों की बाल-बाल बची जान, बाइक सवार की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

साउथ एशियन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025: पहले दिन भारत का दबदबा, जीते 5 स्वर्ण समेत 14 पदक

स्पेशल कैंपेन 5.0: डीएवी स्कूल पिपरवार में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, सीसीएल ने डस्टबिन बांट कर छात्रों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

रांची: सैफ सिनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का भव्य आगाज, सीएम हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन

रांची: सीसीएल, बरका-सयाल क्षेत्र में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

रांची: अंतरराष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर लौटी पूर्णिमा लिंडा का हुआ जोरदार स्वागत