रांची:- मंगलवार को रांची एसीबी की टीम ने अनगड़ा अंचल के सीआई कुलदीप साहू और प्राइवेट अमीन प्रभु पाहन को गिरफ्तार किया। एसीबी की टीम को ये कामयाबी मनोज मुंडा नाम के व्यक्ति की शिकायत के बाद मिली है।
मनोज मुंडा ने एसीबी को शिकायत करते हुए कहा था कि 26 एकड़ 52 डिसमिल जमीन जिसका रजिस्टर-2 में प्लॉट चढ़ाने के लिए 16 सितंबर 2023 को आवेदन अनगड़ा अंचल में दिया था। इसके लिए उनसे 1 लाख रुपए की रिश्वत की डिमांड की गई थी। एसीबी ने मामले का सत्यापन कराया इसके बाद अमीन और सीआई को गिरफ्तार कर लिया।