---Advertisement---

रांची: 7 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी; रेप के बाद आरोपी ने थमाए 30 रूपए, गिरफ्तार

On: July 9, 2024 9:43 AM
---Advertisement---

रांची: रविवार देर शाम एक 27 साल के युवक द्वारा एक 7 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। दरअसल, बच्ची अपने घर के नजदीक खेल रही थी। उसके घर से कुछ दूर रहने वाले एक युवक ने बच्ची को बहला- फुसलाकर अपने घर में ले गया। इसके बाद बच्ची के साथ रेप किया। रेप के बाद दरिंदे ने बच्ची को 30 रुपये थमाते हुए धमकी दी कि किसी को घटना की जानकारी दी, तो उसकी हत्या कर देगा।

बच्ची ने घर पहुंचकर अपनी मां को घटना की जानकारी दी। पीड़ित बच्ची की मां ने स्थानीय ओपी पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पोस्को एक्ट के तहत आरोपी युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उसे जेल भेज दिया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now