---Advertisement---

रांची: आठ वर्षीय बच्ची से अश्लील हरकत, आरोपी गिरफ्तार

On: August 26, 2024 7:53 AM
---Advertisement---

रांची: चुटिया थाना क्षेत्र में 8 साल की बच्ची के साथ एक युवक ने गलत हरकत करने की कोशिश की। हालांकि युवक सफल नहीं हो पाया। घटना की जानकारी मिलने पर बच्ची के परिजनों ने आरोपी राजू (28) के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना के संबंध में परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी कि उनकी 8 साल की बेटी को आरोपी ने गंदे इशारे किए। उसके बाद उसे अपने पास बुलाया और गलत हरकत करने की कोशिश की। यह घटना 23 अगस्त की शाम की है। बच्ची स्कूल से आने के बाद इस संबंध में बच्ची ने अपनी माँ को जानकारी दी। बच्ची की मां आरोपी के घर गई और उसकी  मां को इस घटना के संबंध में बताया तो वह झगड़ने लगी। इसके बाद थाने में आकर आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई। बताया गया कि इससे पहले भी आरोपी ने ऐसी हरकत की थी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now