---Advertisement---

रांची: मिठाई खिलाने के बहाने 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी हिरासत में

On: October 6, 2024 3:27 AM
---Advertisement---

रांची: चान्हो थाना क्षेत्र से इंसानियत को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है। यहां शराब के नशे में धुत युवक द्वारा तीन वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना शनिवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे की है। पीड़ित बच्ची को गंभीर हालत में चान्हो सीएचसी ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स भेज दिया गया। वहीं आरोपी अनूप उरांव (20) को पुलिस ने तत्काल हिरासत में ले लिया।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अनूप के घर के बगल में बच्ची अपने भाई के साथ खेल रही थी। इसी बीच आरोपी वहां पहुंचा और बच्ची को मिठाई खिलाने के बहाने अपनी गोद में उठाकर वहां से निकलने लगा। जब वह बच्ची को लेकर जा रहा था, उस दौरान बच्ची की दादी ने दोनों को देखा था। बच्ची को वहां से ले जाने के बाद उसने घर के बगल में स्थित मडुआ के खेत में दुष्कर्म किया। थोड़ी देर बाद खेत से उसे अकेला आता देख बच्ची की दादी खेत में पहुंची तो वहां खून से लथपथ अपनी पोती को पाया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now