रांची: राजधानी रांची में अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त की गुप्त सूचना पर पुलिस ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए हथियार तस्करी में संलिप्त गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने अलग-अलग थानों के क्षेत्र से कुल पांच अपराधकर्मियों को हथियार और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 जनवरी 2026 की रात्रि करीब 10:00 बजे वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची को गुप्त सूचना मिली कि हिन्दपीढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी मस्जिद लेन रोड में कुछ अपराधी अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री करने के उद्देश्य से एकत्रित हुए हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई का निर्णय लिया।
वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर, रांची के नियंत्रण में पुलिस उपाधीक्षक कोतवाली एवं सदर के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने शहरी क्षेत्र के विभिन्न थानों की पुलिस के सहयोग से सुनियोजित तरीके से छापेमारी अभियान चलाया।
छापामारी के दौरान पुलिस ने मौके से पांच संदिग्ध व्यक्तियों को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से कई अवैध हथियार एवं बड़ी संख्या में जिंदा गोलियां बरामद की गईं। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार किया कि वे बिहार के कैमूर एवं मुंगेर जिलों से हथियार लाकर रांची समेत अन्य स्थानों पर अपराधियों को बेचने का काम करते थे।
गिरफ्तार आरोपियों में मो० कबीर उर्फ बबलू उर्फ बोना, निवासी हिन्दपीढ़ी. शाहनवाज आलम, निवासी मौलाना आजाद कॉलोनी, नामकुम. मो० सैफ उर्फ शेरा, निवासी इलाही बक्स कॉलोनी, सदर. अनुज ठाकुर, निवासी विद्यानगर, सुखदेवनगर।अंकित कुमार, निवासी कैमूर, बिहार. अंकित कुमार उम्र करीब 19 वर्ष, पिता देवगुनी चौधरी, ग्राम मोहनिया, थाना- मोहनियां, जिला-कैमुर, भभुआ (बिहार) शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार इस गिरोह के तार अंतरराज्यीय हथियार तस्करी नेटवर्क से जुड़े होने की आशंका है। फिलहाल सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में कांड दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच एवं कानूनी कार्रवाई जारी है।
बरामद हथियार एवं सामग्री
• एक 9 एमएम पिस्टल
• एक फैक्ट्री मेड पिस्टल (काला एवं भूरा रंग)
• तीन देशी कट्टा
• एक लोहे का बना सिल्वर रंग का छह चक्रिय देशी रिवाल्वर
• 7.65 KF अंकित 77 जिंदा गोलियां
• दो मैगजीन एवं 20 जिंदा कारतूस
• 8 एमएम KF अंकित 8 जिंदा गोलियां
• 5 अन्य जिंदा गोलियां
कुल बरामद जिंदा गोलियां: 110
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई से राजधानी में अवैध हथियारों की आपूर्ति पर बड़ा प्रहार हुआ है। गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है और नेटवर्क की कड़ियों को खंगाला जा रहा है।














