---Advertisement---

रांची: शादी का दबाव बना रही प्रेमिका को प्रेमी ने शराब पिलाई, फिर ‌घोंट दिया गला; लाश पत्थर से बांध ‌नदी में फेंका

On: January 19, 2026 9:36 AM
---Advertisement---

रांची: नगड़ी थाना क्षेत्र से लापता युवती की अपहरण के बाद हत्या किए जाने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस जघन्य वारदात को किसी और ने नहीं, बल्कि युवती के प्रेमी ने ही अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी प्रेमी पीयूष कच्छप को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, प्रेम प्रसंग के दौरान युवती द्वारा शादी का लगातार दबाव बनाए जाने से आरोपी परेशान था। इसी कारण उसने अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर युवती की गला घोंटकर हत्या की साजिश रची। हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को बोरे में भरकर, उसमें पत्थर बांधकर स्वर्णरेखा नदी में फेंक दिया गया।


16 दिसंबर से थी लापता, 30 दिसंबर को दर्ज हुई प्राथमिकी


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवती 16 दिसंबर को घर से अचानक लापता हो गई थी। काफी खोजबीन के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला, तो परिजनों ने 30 दिसंबर को नगड़ी थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया।


तकनीकी जांच और कॉल डिटेल्स के विश्लेषण के दौरान यह सामने आया कि युवती का लालगुटवा निवासी पीयूष कच्छप से लंबे समय से प्रेम संबंध था। इसी आधार पर पुलिस ने शनिवार को पीयूष को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।


दलादली में बुलाकर पिलाई शराब, दुपट्टे से घोंटा गला


पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने युवती को दलादली इलाके के पास मिलने के लिए बुलाया था। वहां से वह उसे अपनी कार में बैठाकर सुनसान जगह ले गया और शराब पिलाई। जब युवती नशे में धुत हो गई, तब उसने अपने साथी के साथ मिलकर दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया।


हत्या के बाद शव को बोरे में बंद कर उसमें पत्थर बांधा गया और बीआईटी मेसरा थाना क्षेत्र के रूदिया पुल के पास स्वर्णरेखा नदी में फेंक दिया गया।


पुलिस को गुमराह करने की रची चाल, कार और मोबाइल जब्त
आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए युवती का मोबाइल फोन रास्ते में फेंक दिया और उसकी स्कूटी को धुर्वा स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के पास लावारिस हालत में छोड़ दिया, ताकि मामला भटक सके।


पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर नदी से युवती का शव बरामद कर लिया है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त कार और मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया गया है। आरोपी के सहयोगी की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now