---Advertisement---

रांची: व्यवसायी सह आजसू नेता की गला रेतकर हत्या

On: March 28, 2025 5:06 AM
---Advertisement---

रांची: भारतीय जनता पार्टी के नेता अनिल टाइगर की हत्या का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि पंडरा के रवि स्टील के समीप स्थित विशाल फुटवेयर नामक दुकान के संचालक सह आजसू पार्टी के रातू प्रखंड के उपाध्यक्ष भूपल साहू का अपराधियों ने गला रेत दिया। जख्मी हालत में उन्हें रातू के सिमलिया रिंग रोड स्थित इस्टर्न अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गर्दन से काफी ज्यादा खून बहने के चलते भूपल साहू की मौत हो गई। रांची में यह लगातार दूसरे दिन दूसरी हत्या हुई है। इससे पहले बुधवार को भाजपा नेता की कांके में हत्या कर दी गई थी।

बताया गया कि पंडरा ओपी के रवि स्टील के पास भूपल साहू अपनी दुकान में बैठे थे। उसी वक्त बाइक पर सवार अपराधी पहुंचे और उन्हें पकड़कर धारदार हथियार से उनका गला रेत दिया। हैरत की बात यह है कि उस वक्त आस-पास की दुकानें खुली थीं और वहां से थोड़ी दूर पर सत्संग का एक कार्यक्रम आयोजित हो रहा था, जहां सैकड़ों लोग मौजूद थे। इसके बावजूद दुकानदार को बचाने कोई नहीं पहुंचा। आस-पास के दुकानदार दुकानें बंद कर भाग गए। अपराधियों के भागने के बाद स्थानीय लोगों ने घायल दुकानदार को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now