रांची: रांची के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. धन्नजय कुमार ने पी.पी. कम्पाउण्ड, सुजाता चौक, मेन रोड स्थित सलुजा टॉवर में अत्याधुनिक HRIDAYAM – A Centre for Complete Cardiac Care का शुभारंभ किया।
इस क्लीनिक में ईसीजी, इको, टीएमटी सहित हृदय रोग से संबंधित जांच और उपचार की अत्याधुनिक मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं।
शुभारंभ समारोह में शहर के कई प्रतिष्ठित चिकित्सक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इनमें पूर्व चेम्बर अध्यक्ष किशोर मंत्री, डॉ. अनिल सिन्हा, डी.के. सिंह, नरेन्द्र कुमार शारदा, नितेश शारदा, मोइज अख्तर भोलू, मंटुन कुमार और कांग्रेस नेता दीपक ओझा शामिल थे।
रांची: हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. धन्नजय कुमार ने ‘HRIDAYAM Cardiac Care Centre’ का शुभारंभ किया

