---Advertisement---

रांची: सीबीआई का बड़ा एक्शन ,32 लाख घूस लेते SECR रेल चीफ इंजीनियर परिवार समेत गिरफ्तार

On: April 26, 2025 3:03 AM
---Advertisement---

रांची: सीबीआई को को साउथ इस्ट सेंट्रल रेलवे में रेलवे ओवरब्रिज और अंडरब्रिज के ठेके में निजी कंपनी से पैसा लेकर फायदा पहुंचाये जाने की शिकायत के मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे के चीफ इंजीनियर विशाल आनंद को उनके परिवार के चार सदस्यों के साथ 32 लख रुपए रिश्वत लेते पकड़ा है।

शुक्रवार को रांची में सीबीआई के छापे की वजह से इलाके में अफरातफरी मच गई। इस दौरान विशाल आनंद के भाई के पास से 32 लाख रुपए भी बरामद किए गए। इसके अलावा सीबीआई की टीम ने कल बिहार में भी छापा मारा। यहां से भी सीबीआई ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ़्तार किये गये लोगों में दो व्यक्ति निजी कंपनी से संबंधित हैं.

घूसखोरी के इस मामले में सीबीआई ने रांची, छत्तीसगढ़ में छापामारी की. छापामारी के दौरान विभिन्न प्रकार की गड़बड़ी से संबंधित दस्तावेज जब्त किये गये हैं।छापामारी अभी जारी है।

सीबीआई को को साउथ इस्ट सेंट्रल रेलवे में रेलवे ओवरब्रिज और अंडरब्रिज के ठेके में निजी कंपनी से पैसा लेकर फायदा पहुंचाये जाने की शिकायत मिली थी. इस शिकायत की जांच के बाद सीबीआई ने चार लोगों के ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज की थी।

मामले की जांच में पाया गया कि रेलवे में ठेकेदारी करने वाली इस कंपनी ने एमडी ने 21 अप्रैल को अपने बेटे को यह सूचना भेजी कि वह चीफ इंजीनियर के निर्देश के आलोक में वह बिलासपुर स्थित उसके दफ्तर में उससे मिलने जा रहा है।

चीफ इंजीनियर के साथ मिटिंग के बाद कंपनी के एमडी ने अपने बेटे को यह सूचना भेजी की बैठक में सारी बाते तय हो गयी हैं। कंपनी के लंबित मामले को निपटाने के लिए घूस के तौर 32 लाख रुपये देने पर सहमति बनी है।

निजी कंपनी के एमडी ने अपनी कंपनी के एक कर्मचारी को यह सूचना दी कि चीफ इंजीनियर द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में 32 लाख रुपये घूस की रकम रांची स्थित उसके परिवार को देना है. घूस के मुद्दे पर फैसला होने के बाद चीफ इंजीनियर ने भी रांची में अपने पारिवारिक सदस्य को यह सूचित किया कि एक व्यक्ति 32 लाख रुपये लेकर जायेगा. उससे रुपये ले लेना है।

पूरी घटना पर नज़र रखी रही सीबीआई की टीम मे रांची में रेलवे के चीफ इंजीनियर के पारिवारिक सदस्य को 32 लाख रुपये घूस देते हुए गिरफ़्तार कर लिया. सीबीआई द्वारा जारी छापामारी में घूस रकम सहित विभिन्न प्रकार की गड़बड़ी से संबंधित दस्तावेज जब्त किये गये हैं।

घूसख़ोरी में गिरफ्तार लोगों का ब्योरा

1- विशाल आनंद, चीफ इंजीनियर

2- कुनाल, चीफ इंजीनियर का भाई, रांची मे 32 लाख घूस ले रहा था.

3- मनोज पाठक

4- सुशील झरझरिया. यह दोनों घूस की रकम लेकर रांची आये और चीफ इंजीनियर के भाई को दिया।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now