---Advertisement---

रांची: सीसीएल ने स्वच्छता मित्रों को बांटे जूट के बैग, प्लास्टिक से दूर रहने की दी सलाह

On: September 26, 2025 9:49 PM
---Advertisement---

रांची: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के मुख्यालय, दरभंगा हाउस, रांची में 26 सितंबर 2025 को “स्वच्छता ही सेवा 2025 – स्पेशल कैंपेन 5.0” के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर निदेशक (वित्त) श्री पवन कुमार मिश्रा एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री पंकज कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में पर्यावरण संरक्षण और प्लास्टिक मुक्त जीवनशैली को प्रोत्साहित करने के लिए स्वच्छता मित्रों को जूट बैग वितरित किए गए।

कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे। इस पहल का उद्देश्य कर्मचारियों और आमजन को सिंगल-यूज़ प्लास्टिक के दुष्प्रभावों से जागरूक करना और पर्यावरण हितैषी विकल्प अपनाने के लिए प्रेरित करना है।

स्वच्छता और पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ यह कार्यक्रम “क्लीन इंडिया, ग्रीन इंडिया” और “स्वच्छ भारत, स्वच्छ झारखंड” जैसे संकल्पों को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

जूट बैग वितरण जैसी पहल न केवल दैनिक जीवन में प्लास्टिक के प्रयोग को कम करने में मदद करती है, बल्कि सतत और हरित भविष्य की दिशा में भी ठोस कदम साबित होती है। यह कार्यक्रम सीसीएल की सामाजिक और पर्यावरणीय प्रतिबद्धताओं को मजबूत करता है और कंपनी की सतत विकास की दिशा में निरंतर प्रयासों को दर्शाता है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now