रांची: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री निलेंदु कुमार सिंह, निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री चंद्र शेखर तिवारी एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री पंकज कुमार सहित कई अधिकारी और कर्मचारी आज, 25 सितंबर 2025 को टैगोर हिल, मोरहाबादी, रांची में “स्वच्छता ही सेवा-2025” कार्यक्रम में शामिल हुए और स्वयं श्रमदान कर स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाई।

इस अवसर पर सीसीएल परिवार ने सामूहिक रूप से स्वच्छता का संकल्प लिया। यह पहल न केवल स्वच्छता के प्रति समाज में जागरूकता फैलाती है, बल्कि स्वच्छ, स्वस्थ और जागरूक समाज के निर्माण की दिशा में भी प्रेरक कदम है।
उपस्थित सभी कर्मियों ने यह संदेश दिया कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि जीवनशैली का हिस्सा है, जिसे प्रत्येक नागरिक को निरंतर बनाए रखना चाहिए। सामूहिक श्रमदान से स्वच्छता का यह संकल्प समाज को प्रेरित करता है और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ, सुरक्षित और स्वस्थ पर्यावरण की नींव रखता है।