---Advertisement---

सीसीएल परिवार ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत टैगोर हिल में किया श्रमदान

On: September 25, 2025 10:35 PM
---Advertisement---

रांची: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री निलेंदु कुमार सिंह, निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री चंद्र शेखर तिवारी एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री पंकज कुमार सहित कई अधिकारी और कर्मचारी आज, 25 सितंबर 2025 को टैगोर हिल, मोरहाबादी, रांची में “स्वच्छता ही सेवा-2025” कार्यक्रम में शामिल हुए और स्वयं श्रमदान कर स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाई।


इस अवसर पर सीसीएल परिवार ने सामूहिक रूप से स्वच्छता का संकल्प लिया। यह पहल न केवल स्वच्छता के प्रति समाज में जागरूकता फैलाती है, बल्कि स्वच्छ, स्वस्थ और जागरूक समाज के निर्माण की दिशा में भी प्रेरक कदम है।

उपस्थित सभी कर्मियों ने यह संदेश दिया कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि जीवनशैली का हिस्सा है, जिसे प्रत्येक नागरिक को निरंतर बनाए रखना चाहिए। सामूहिक श्रमदान से स्वच्छता का यह संकल्प समाज को प्रेरित करता है और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ, सुरक्षित और स्वस्थ पर्यावरण की नींव रखता है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now