---Advertisement---

रांची: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने अवर सचिव संजय श्रीवास्तव को किया निलंबित, जानें क्या है वजह?

On: November 12, 2024 5:30 AM
---Advertisement---

रांची: झारखंड में पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर को होनी है. ऐसे में चुनाव आयोग की ओर से हर दिशा में अपनी पैनी नजर रखी जा रही है, ताकि राज्य में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो, इसी कड़ी में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने अवर सचिव संजय प्रसाद श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया है।

आदर्श अचार संहिता उल्लंघन मामले में एक्शन

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रवि कुमार ने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग ने किसी भी प्रत्याशी या राजनीतिक दल के प्रति पक्षपात या किसी को विशेष संरक्षण से संबंधित पाए जाने पर निर्वाचन कार्य में लगे पदाधिकारियों पर सख्ती से कर्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को कार्यालय परिसर में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के मीडिया प्रभारी और सदस्यों के साथ बातचीत के दौरान मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग के अवर सचिव संजय प्रसाद श्रीवास्तव द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में उन्हें तत्काल प्रभाव से सेवा से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उनकी सेवा कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग झारखंड को वापस करने का आदेश दिया गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now