---Advertisement---

रांची: अपराधियों की फिर हुई परेड, पुलिस से हथियार छिनने की कोशिश, मारपीट भी की थी, भेजे गए जेल

On: March 19, 2025 1:20 PM
---Advertisement---

रांची: पुलिस ने एक बार फिर अपराधियों के मनोबल को तोड़ने के लिए उनकी परेड कराई। ताजा मामला पुलिसवालों से मारपीट और हथियार छिनने की कोशिश करने वाले दो अपराधियों के सड़क पर परेड से जुड़ा है। जहां अपराधियों को जेल भेजे जाने से पहले सड़क पर पैदल घुमाया। इससे पहले 10 दिन पहले भी अपराधियों की मेन रोड में परेड कराई गई थी। जानकारी के मुताबिक शहर के चुटिया थाना क्षेत्र स्थित पटेल चौक के पास सोमवार की देर शाम एक पिकअप वैन ने पीसीआर-21 में तैनात दो पुलिस कर्मियों एएसआई रामेश्वर उरांव और आरक्षी मनोज कुमार सिंह को कुचलने की कोशिश की गई। पुलिस कर्मियों ने जब वाहन को रोका तो उसमें सवार चालक व एक अन्य ने फोन कर अपने आठ-दस साथियों को बुला लिया। सभी ने मिलकर पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की, फिर उनका हथियार छीनने की कोशिश की। इसी मामले में गिरफ्तार किए गए राजू कुमार और दीपू सोनकर की परेड कराई गई।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now