स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरुकता हेतु गतिविधियां तेज करें – रांची उपायुक्त
रांची:- लोकसभा चुनाव 2024 में रांची जिला में मतदान से पहले ज्यादा से ज्यादा योग्य नागरिकों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लेकर लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। अब शहरी क्षेत्र में बीएलओ के साथ नगर निगम के सफाई कर्मचारी और सुपरवाइजर भी टैग किये जायेंगे। इस संबंध में बैठक करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मतदान केन्द्रों में एस्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी की अद्यतन स्थिति और लो वोटर टर्नआउट को लेकर समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में जिला अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र के ईआरओ/एईआरओ एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
- Advertisement -