रांची: जिला स्तरीय 64वीं सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत

ख़बर को शेयर करें।

रांची: 64वीं रांची जिला स्तरीय सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता का शानदार उद्घाटन आज मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय बालिका, बारियातू, रांची में हुआ। इस अवसर पर अंडर-17 बालिका वर्ग के टूर्नामेंट का शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी सदर राँची, श्री उत्कर्ष कुमार द्वारा किया गया।

जिला शिक्षा पदाधिकारी रांची, श्री विनय कुमार, और जिला शिक्षा अधीक्षक रांची, श्री बादल राज ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उद्घाटन समारोह में रांची जिला फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव श्री आसिफ नईम, रांची रेफरी श्री एचओआर फरीद खान, और झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के प्रतिनिधि श्री निशिकांत पाठक सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

ऐसे आयोजनों को देखकर मन प्रसन्न हो जाता है

उद्घाटन के दौरान गुब्बारे उड़ाकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया गया। बारिश के बीच आयोजित इस समारोह ने फुटबॉल के प्रति खिलाड़ियों के जुनून को और बढ़ा दिया। *अनुमंडल पदाधिकारी सदर राँची,  श्री उत्कर्ष कुमार ने अपने संबोधन में कहा, “ऐसे आयोजनों को देखकर मन प्रसन्न हो जाता है।* बालिकाओं का फुटबॉल के प्रति प्रेम और उत्साह देखते ही बनता है। बारिश के बीच फुटबॉल का यह खेल और भी रोमांचक हो जाता है। आज ये बच्चियां यहां खेल रही हैं, कल ये बड़े-बड़े क्लबों और देश के लिए जरूर खेलेंगी।”

सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट एक बड़ा मंच है, जो स्कूली बच्चों को अपनी प्रतिभा तराशने का अवसर प्रदान करता है

जिला शिक्षा अधीक्षक रांची, श्री बदल राज ने कहा, “सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट एक बड़ा मंच है, जो स्कूली बच्चों को अपनी प्रतिभा तराशने का अवसर प्रदान करता है। इस तरह के आयोजन बच्चों का उत्साह बढ़ाते हैं और उन्हें खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। इस टूर्नामेंट की विजेता टीमें प्रमंडलीय स्तर पर सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट में रांची जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।”

टूर्नामेंट नॉकआउट आधार पर खेला जा रहा है

64वीं सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता में अंडर-15 बालक, अंडर-17 बालक, और अंडर-17 बालिका वर्ग की टीमें हिस्सा ले रही हैं। अंडर-15 और अंडर-17 बालक वर्ग के मुकाबले खेल गांव के प्रैक्टिस ग्राउंड में आयोजित हो रहे हैं, जबकि अंडर-17 बालिका वर्ग के मैच मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय बालिका, बारियातू में खेले जा रहे हैं। प्रत्येक वर्ग में 19-19 टीमें भाग ले रही हैं, और टूर्नामेंट नॉकआउट आधार पर खेला जा रहा है।

3 जुलाई 2025 को अंडर-17 बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय बालिका, बारियातू में आयोजित होगा

गुरुवार, 3 जुलाई 2025 को अंडर-17 बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय बालिका, बारियातू में आयोजित होगा। इसके पश्चात, उसी मैदान पर पहली बार लिटिल चैंप अंडर-12 बालक-बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जो युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

खेल और शिक्षा का संगम

सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट न केवल खेल को बढ़ावा देता है, बल्कि यह बच्चों में अनुशासन, सहयोग, और नेतृत्व जैसे गुणों को भी विकसित करता है। यह प्रतियोगिता स्कूली बच्चों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का एक अनूठा मंच प्रदान करती है।

सबकी भूमिका अहम रही

इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में रांची जिला फुटबॉल एसोसिएशन, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, और विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों और कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सभी आयोजकों और प्रायोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

विजेता टीमें अब प्रमंडलीय स्तर पर होने वाली सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेंगी

विजेता टीमें अब प्रमंडलीय स्तर पर होने वाली सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेंगी, जहां वे रांची जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह आयोजन न केवल खेल के क्षेत्र में नई प्रतिभाओं को उभारने का अवसर देता है, बल्कि झारखंड के युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बनाने के लिए प्रेरित करता है।

Vishwajeet

रांची: फिरौती के लिए रची स्कूली छात्रा के अपहरण की साजिश, चार गिरफ्तार

रांची: जिले में बुधवार को हुए स्कूली छात्रा अपहरण कांड में शामिल चार अपराधियों को…

3 hours

गढ़वा: एसडीएम ने नगर पंचायत का किया औचक निरीक्षण, विकास कार्यो में मिलीं खामियां

गढ़वा: उपायुक्त गढ़वा के निर्देश पर सदर एसडीएम संजय कुमार द्वारा आज नगर पंचायत मझिआंव…

3 hours

नितिन गडकरी से मिले सांसद मनीष जायसवाल, हजारीबाग में रिंग रोड निर्माण और सुल्ताना-सिमरिया-चतरा मार्ग के चौड़ीकरण के लिए किया आग्रह

रांची: संसद भवन में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से हजारीबाग सांसद…

3 hours

पीपीपी मोड में कौशल विकास को दिया जाएगा बढ़ावा : चमरा लिंडा

रांची: कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने बुधवार को चान्हों प्रखंड स्थित नर्सिंग कौशल कॉलेज का…

3 hours

रांची: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की यात्रा को लेकर कई इलाके नो फ्लाइंग जोन घोषित

रांची: 31 जुलाई से 1 अगस्त को भारत की माननीय राष्ट्रपति महोदया का रांची में…

4 hours

मंईयां सम्मान योजना को विश्व बैंक ने सराहा, सीएम हेमंत सोरेन से मिला प्रतिनिधिमंडल

रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज नई दिल्ली स्थित झारखंड भवन में विश्व बैंक के…

4 hours