---Advertisement---

रांची: इलाज के दौरान डाॅक्टर पर महिला से छेड़खानी का आरोप, क्लिनिक में तोड़फोड़ और मारपीट

On: December 24, 2024 5:28 AM
---Advertisement---

रांची: बरियातू बस्ती में रहने वाली एक महिला ने एक डॉक्टर पर सोमवार को दिन में इलाज के क्रम में छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। महिला ने आरोप लगाया कि केबिन के अंदर डॉक्टर उसके साथ गलत हरकत करने लगा। मामले में महिला के परिजनों ने डॉक्टर के क्लिनिक में तोड़फोड़ और मारपीट की। मारपीट करने वालों पर रुपए ले भागने का भी आरोप है। मारपीट के क्रम में महिला के पति के पैर समेत दूसरे पक्ष के कई लोगों को चोट लगी है।

आरोप है कि डॉक्टर महिला को केबिन में ले गए और जांच के क्रम में छेड़खानी की। इसका प्रतिकार करने पर उन्होंने पीड़िता का मुंह दबा दिया और गलत हरकत करने लगे। इसके बाद महिला भय से शांत रही और घर लौट आई, जहां पर उसने पति को मामले की जानकारी दी। इसके बाद कई लोग अस्पताल पहुंचे और डॉक्टर से पूछताछ की तो वहां मौजूद लोगों ने मारपीट शुरू कर दी।

मामले में डॉ नदीम की लिखित शिकायत पर समीर खान, सैफ अहमद, अमीर अहमद समेत 50 लोगों पर आवास में घुसकर तोड़फोड़, मारपीट व रुपये ले भागने का मामला दर्ज कराया है। प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now