रांची: राजधानी रांची के बेड़ो थाना क्षेत्र में सामने आए कथित सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस जांच के बाद चौंकाने वाला सच सामने आया है। जिस घटना को गैंगरेप बताया जा रहा था, वह पूरी तरह फर्जी निकली। पुलिस के अनुसार, आरोप लगाने वाली महिला ने पैसे लेकर पांच निर्दोष युवकों को फंसाने के उद्देश्य से यह मामला दर्ज कराया था। पूरा प्रकरण रंगदारी व झूठे आरोप की सुनियोजित साजिश पर आधारित था।
पुलिस जांच में यह स्पष्ट हुआ कि कथित पीड़िता नसीहा खातून ने 50 हजार रुपये लेकर बेड़ो थाना में फर्जी गैंगरेप का केस दर्ज कराया। इसके बाद महिला और उसके सहयोगियों ने आरोपियों के परिवार पर दबाव बनाना शुरू किया और पैसे नहीं देने की स्थिति में पूरे परिवार को केस में फंसाने की धमकी दी जा रही थी।
तकनीकी साक्ष्यों से खुला राज
मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की गहन जांच की। कॉल डिटेल रिकॉर्ड, मोबाइल लोकेशन और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुंची कि यह केस पूरी तरह मनगढ़ंत है। जांच में यह भी सामने आया कि यह पांच निर्दोष युवकों को फंसाने की एक सोची-समझी साजिश थी।
पांच आरोपी गिरफ्तार
मामले के खुलासे के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में फर्जी केस दर्ज कराने वाली महिला नसीहा खातून के अलावा इस पूरे षड्यंत्र का मुख्य साजिशकर्ता साबिर खान, मो. नसीम, इम्तियाज आलम और विक्की खान शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, साबिर खान इस पूरे नेटवर्क को संचालित कर रहा था और रंगदारी की योजना उसी के इशारे पर बनाई गई थी।
गंभीर धाराओं में केस दर्ज
रांची पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराने, रंगदारी मांगने, आपराधिक षड्यंत्र रचने समेत विभिन्न गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि इससे पहले भी इस गिरोह ने कहीं इसी तरह की वारदात को अंजाम तो नहीं दिया है।
पुलिस की अपील
पुलिस ने इस मामले को समाज के लिए गंभीर चेतावनी बताते हुए कहा है कि दुष्कर्म जैसे संवेदनशील मामलों में झूठे आरोप न केवल निर्दोष लोगों की जिंदगी बर्बाद करते हैं, बल्कि असली पीड़ितों की आवाज को भी कमजोर करते हैं। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह के दबाव या धमकी की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना दें।
फिलहाल सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं और मामले की आगे की जांच जारी है।
रांची: गैंगरेप की शिकायत निकली झूठी, महिला समेत 5 अरेस्ट














