---Advertisement---

रांची: बकरी चोर को लोगों ने पकड़कर पीटा, कार‌ भी तोड़ी

On: May 26, 2025 3:31 AM
---Advertisement---

रांची: सुखदेव नगर इलाके में रविवार को बकरी चोरी करते हुए युवक को रंगे हाथ पकड़े जाने पर भीड़ ने पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। लेकिन भीड़ का फायदा उठाकर बकरी चोरी करने आए कुछ युवक मौके से फरार हो गए। पुलिस, चोर को अपने साथ थाना ले गई तो आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मौजूद चोरों की कार को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। गुस्साए लोगों ने कार के शीशे, आगे का कवर तोड़ दिया।

रविवार की दोपहर के समय बकरियां घास चर रही थी। इस दौरान कुछ युवक एक कार से आए और करीब आठ बकरियों को पकड़ लिया। बकरियों को कार के अंदर बंद कर लिया गया और भागने लगे। बकरियों के चिल्लाने पर स्थानीय लोगों ने देखा की कुछ युवक बकरियों को कार में लेकर भाग रहे है। सभी चोर -चोर चिल्लाने लगे, इसके बाद लोगों ने बकरी चोरी कर भाग रहे युवकों का पीछा कर उन्हें पकड़ लिया और एक चोर की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद भीड़ के चंगुल से बकरी चोरी करने वाले युवक को छुड़ाया और थाना ले गई। चोरी की सभी बकरियों को बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि कई चोर भीड़ को देख कर फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now