---Advertisement---

रांची: नम आंखों से दी गई गुरविंदर सेठी को विदाई, हरमू मुक्तिधाम में हुआ अंतिम संस्कार

On: January 2, 2025 1:30 PM
---Advertisement---

रांची: अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष, रेलवे यात्री सुविधा समिति के सदस्य और सिख समाज के विभिन्न धार्मिक-आध्यात्मिक संगठनों से जुड़े समाजसेवी सरदार गुरविंदर सिंह सेठी का आज रांची हरमू मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार किया गया.

उनकी अंतिम यात्रा पटेल चौक आवास से मेन रोड गुरूद्वारा होते हुए भाजपा कार्यालय पहुंची जहां भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र राय समेत विभिन्न पदाधिकारियों ने पार्टी का झंडा और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.गुरविंदर सिंह सेठी के बेटे अस्मित सेठी ने मुखाग्नि दी.

अंतिम यात्रा में शामिल हुए सिख समाज,राजनीतिक दल,समाजसेवी संगठन समेत विभिन्न क्षेत्रों से आए लोग

लगभग 12.30 बजे अंतिम यात्रा हरमू मुक्ति धाम पहुंची जहां पूरे विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया गया.जहां AISMJWA के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया,अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति मथारू,भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा,पूर्व विधायक समरी लाल,पूर्व सांसद रामटहल चौधरी,प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले,कुलवंत सिंह बंटी,कुणाल आजमानी,सतबीर सिंह सोमू,बीर खालसा दल के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र सिंह रिंकू,चंचल भाटिया,परमजीत काले,राजू मारवाह,इंद्रजीत सिंह कपूर,सतिंदर पाल सिंह बंटी,युवराज सिंह,गौरव‌ कुमार,नानक सिंह सहित विभिन्न जिलों से आए लोग शामिल थे.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now