ख़बर को शेयर करें।

रांची :रांची शहर के डीजल और सीएनजी ऑटो, ई-रिक्शा चालकों ने मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है। इसके चलते किसी भी मार्ग में ये वाहन नहीं चलेंगे।

जिला प्रशासन की ओर से ऑटो, ई-रिक्शा चालकों के रूट निर्धारित करने के विरोध में ऑटो, ई-रिक्शा चालकों के सभी संघों ने हड़ताल की संयुक्त घोषणा की है।

सोमवार को ऑटो चालकों ने रातू रोड से जुलूस निकाला और राजभवन जाकर प्रदर्शन किया। शहर के विभिन्न मार्गों पर 25 हजार ऑटो और 13 हजार ई-रिक्शा हर दिन चलते हैं। इसके अलावा 41 सिटी बसें भी चलती हैं। ऐसे शहर की लाइफ लाइन माने जाने वाले ऑटो, ई-रिक्शा के नहीं चलने से आम लोगों के सामने परेशानी खड़ी हो सकती है।

By JV