---Advertisement---

रांची: अंतरराज्यीय पार्डी गैंग के सरगना सहित 5 गिरफ्तार, मचा रखा था आतंक

On: April 14, 2025 2:32 AM
---Advertisement---

रांची: रांची पुलिस ने राजधानी में बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय पार्डी गैंग के सरगना मंगल सिंह पार्डी उर्फ दातित्या, शंकर कन्हैया सोलकी, जुजू आदिवासी (सभी मध्यप्रदेश) तथा रामगढ़ जिला के केके ज्वेलर्स के संचालक मनीष कटारिया एवं उनके सहयोगी रौशन कुमार को गिरफ्तार किया है।

जिले के डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर गठित विशेष छापेमारी टीम ने कोकर चौक स्थित सैमफोर्ड अस्पताल के पास संदिग्ध अवस्था में तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के समय तीनों आरोपियों के पास से तीन टुकडा गला हुआ सोना (वजन-71 ग्राम, मूल्य लगभग 7,00,000 रुपये), सात लाख रुपये, एक चांदी का सिक्का एवं 25 ग्राम वजन के दो चांदी के बिस्कुट ( मूल्य लगभग 25,000 रुपये), ताला तोड़ने के लोहे के औजार, बड़ा पेचकस, सलाई रिंच समेत कई सामान बरामद किए गए। इसे देखकर पुलिसवालों के भी होश उड़ गए। सख्त पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे ‘पार्डी गैंग’ नामक अंतरराज्यीय चोर गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं। तीनों की निशानदेही पर रामगढ़ स्थित के.के. ज्वेलर्स से चोरी के गहनों की बरामदगी हुई है। इस मामले में संलिप्त ज्वेलरी दुकान के मालिक मनीष कटारिया और उनके सहयोगी रोशन कुमार को भी गिरफ्तार किया गया।

इस गैंग ने सदर थाना क्षेत्र के बूटी बस्ती में कुलेश ओहदार के बंद मकान से भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। उस दौरान वे कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए हुए थे। इस चोरी में लगभग 40 लाख रुपये के गहने और नकद गायब हुए थे। उक्त गिरोह द्वारा रांची के अलावा जमशेदपुर, रामगढ़ व अन्य जिलों में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, इस गैंग के 40-50 पुरुष और 15-20 महिलाएं देश के विभिन्न हिस्सों में छोटे-मोटे सामान जैसे गुब्बारे, खिलौने और झूले बेचने के बहाने घरों की दिन में रेकी करते हैं। रात में चिन्हित मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाता है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: चलती बस में लगी आग, 45 यात्रियों की बाल-बाल बची जान, बाइक सवार की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

साउथ एशियन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025: पहले दिन भारत का दबदबा, जीते 5 स्वर्ण समेत 14 पदक

स्पेशल कैंपेन 5.0: डीएवी स्कूल पिपरवार में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, सीसीएल ने डस्टबिन बांट कर छात्रों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

रांची: सैफ सिनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का भव्य आगाज, सीएम हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन

रांची: सीसीएल, बरका-सयाल क्षेत्र में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

रांची: अंतरराष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर लौटी पूर्णिमा लिंडा का हुआ जोरदार स्वागत