रांची: पंडरा बाजार समिति का मुख्य द्वार लंबे समय से जर्जर अवस्था में था। जे.सी.आई. रांची यूथ ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए इस मुख्य द्वार का जीर्णोद्धार कर इसे नया स्वरूप प्रदान किया।

आज इस द्वार का उद्घाटन जे.सी.आई. के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.एफ.एस. अंकुर झुनझुनवाला एवं जे.एफ.डी. गौरव अड़ौडा ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया।

इस अवसर पर जे.सी.आई. रांची यूथ के अध्यक्ष बिजेंद्र प्रसाद, पूर्व अध्यक्ष प्रतीक भदानी, अंकित अग्रवाल, कुसा जालान, सचिव मोनिका गोयंका, कोषाध्यक्ष सुमित लोहानी, सदस्य पूजा वैष्णवी, विकास झाझरिया, सौरभ चौधरी, आनंद कुमार, भावेश राठौर, सचिन अग्रवाल सहित समाजसेवी शिव किशोर शर्मा एवं गौरीशंकर शर्मा मौजूद थे।











