---Advertisement---

रांची: कार्तिक उरांव आदिवासी बाल विकास पुटो स्कूल में शिक्षक दिवस पर भव्य समारोह का आयोजन, बच्चों ने गीत, नृत्य और नाटक से बांधा समां

On: September 14, 2025 8:28 AM
---Advertisement---

रांची: शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्तिक उरांव आदिवासी बाल विकास पुटो स्कूल में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण से हुई।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सीआरपीएफ डीआईजी रविंद्र भगत और विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएसपी जय स्पर्श तिर्की (विजय), समाजसेवी बालकिशुन उरांव, शिव किशोर शर्मा एवं जोगिंदर उरांव उपस्थित रहे।

समारोह का शुभारंभ बच्चों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ। विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर स्वागत किया।

अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि शिक्षक समाज के निर्माता होते हैं, और डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाना गौरव की बात है।

सीआरपीएफ डीआईजी रविंद्र भगत ने विद्यार्थियों को शिक्षा, अनुशासन और संस्कार के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही सबसे बड़ा हथियार है, जिससे जीवन की हर चुनौती को पार किया जा सकता है।

डीएसपी जय स्पर्श तिर्की (विजय) ने बच्चों को मेहनत और लगन से पढ़ाई करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है।

विद्यालय प्रबंधन समिति ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। बच्चों ने रंगारंग गीत, नृत्य और नाटक प्रस्तुत कर माहौल को आनंदमय बना दिया।

इस अवसर पर अतिथियों द्वारा विद्यालय के सभी शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों और नए डीएसपी जय स्पर्श तिर्की (विजय) को उपहार एवं अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में राजू उरांव, फगुआ उरांव, भूषण बड़ाइक, रुक्मणि बेक, अनिल उरांव, सुदर्शन टाना भगत, सुमित्रा देवी, बिरसमनी देवी, प्राचार्या रुकमनी बेक, अमरकांत उरांव, संतोष उरांव सहित बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची बार विवाद: संचालक ने कहा- जन्मदिन मनाने आए थे किन्नर, नृत्य नहीं हुआ, बार को बदनाम करने की साजिश

मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने लॉन्च की ‘ब्राइड्स ऑफ इंडिया’ का ग्रैंड 15वां एडिशन, 22 दुल्हनें और 10 सेलिब्रिटी शामिल

रांची: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में रक्तदान और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

रांची: आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ शिविरों में उमड़ी भीड़, लाभुकों को ऑन-द-स्पॉट मिला योजनाओं का लाभ

रांची: बार में डांस कर रहीं किन्नरों को ग्राहकों ने पीटा, बार सील; संचालक को कारण बताओ नोटिस

दिल्ली में 14 दिसंबर को ‘वोट चोरी’ के खिलाफ रैली, झारखंड से कांग्रेस के 5000 कार्यकर्ता होंगे शामिल